SSC CGL Correction Window 2025 Open: फॉर्म में गलती सुधारने का आखिरी मौका, 11 जुलाई तक खुली रहेगी विंडो

SSC CGL 2025 आवेदन सुधार प्रक्रिया शुरू, 11 जुलाई तक करें आवश्यक संशोधन

नई दिल्ली – कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। आयोग ने 9 जुलाई 2025 से यह सुविधा सक्रिय की है, जो 11 जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगी। जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन फॉर्म में कोई गलती की है, वे निर्धारित समयसीमा के भीतर SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर जरूरी सुधार कर सकते हैं।

किन बातों में कर सकते हैं सुधार?

उम्मीदवार केवल सीमित जानकारियों में ही संशोधन कर सकते हैं। इसमें नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग और दसवीं कक्षा का रोल नंबर शामिल है। यह सुविधा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने सफलतापूर्वक SSC CGL 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

एसएससी की गाइडलाइन्स के अनुसार, फॉर्म में करेक्शन के लिए केवल दो मौके दिए जाएंगे। पहली बार करेक्शन करने पर ₹200 फीस देनी होगी, जबकि दूसरी बार सुधार करने पर ₹500 का शुल्क देना होगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी सावधानी से अपने विवरण की जांच करके सुधार करें।

Read This Too-SBI PO भर्ती 2025: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सुनहरा मौका, 541 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

कैसे करें फॉर्म में करेक्शन?

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध “Correction Window” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें।
  • फिर अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार करें।
  • करेक्शन के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें और रसीद का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

SSC CGL टियर-1 परीक्षा की तारीख घोषित

SSC CGL 2025 की टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इस साल 14582 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। एसएससी द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे, जिनका इंतजार उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने फॉर्म में जरूरी सुधार कर लें ताकि किसी प्रकार की त्रुटि के कारण उनका आवेदन निरस्त न हो। यह करेक्शन विंडो एक अंतिम मौका है, जिसे गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है।

Read This Too-महिलाओं को मिलेगा ज्यादा रिटर्न, सरकार की इस स्कीम में मिल रहा 7.5% गारंटीड ब्याज

WhatsApp Button WhatsApp Logo Connect with us on WhatsApp

Leave a comment