अगस्त-सितंबर में कई ट्रेनें रद्द, बदले गए रूट – सफर से पहले जरूर पढ़ें

रेलवे ने कैंसिल की 10 से ज्यादा ट्रेनें, रूट में भी बड़ा बदलाव”

नई दिल्ली – रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने अगस्त और सितंबर के महीने में ट्रैक मरम्मत और अपग्रेडेशन के चलते कई ट्रेनों को रद्द करने और उनके मार्ग बदलने का फैसला लिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल में 9 अगस्त से 26 अगस्त तक और फिर 30 अगस्त से 4 अक्टूबर तक मेगा ब्लॉक रहेगा, जिससे यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित होंगी। टाटा-इतवारी, सारंडा मेमू और उत्कल एक्सप्रेस जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें इस ब्लॉक के कारण रद्द रहेंगी या डायवर्ट होकर चलेंगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 9 से 26 अगस्त तक लोटापहाड़-सोनुवा के बीच अप और डाउन ट्रैक पर TRT मशीन से लाइन सुधार का कार्य होगा। इसी वजह से इन तिथियों में कुल छह ट्रेनें रद्द रहेंगी और कई अन्य का रूट बदला जाएगा। रेलवे ने इसकी विस्तृत जानकारी अधिसूचना के माध्यम से जारी कर दी है।

Read This Too-UGC NET Answer Key 2025 जारी: 8 जुलाई तक दर्ज करें Objection, जानें पूरा प्रोसेस और रिजल्ट अपडेट

इन तिथियों में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें –

  • 18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस: 09, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त
  • 68043/68044 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू: 09, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त
  • 68025/68026 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर सारंडा मेमू: 09, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त

डायवर्ट रूट से चलेंगी ये ट्रेनें –

  • 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस: 08, 15 और 22 अगस्त को इब–झारसुगुड़ा रोड–संबलपुर सिटी–कटक होकर पुरी जाएगी।
  • 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस: 11, 18 और 25 अगस्त को कटक–संबलपुर सिटी–झारसुगुड़ा रोड–इब होकर ऋषिकेश पहुंचेगी।

शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन वाली ट्रेनें –

  • 22861 हावड़ा–कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस: 09, 12, 16, 19, 23, 26 अगस्त को केवल टाटानगर तक चलेगी
  • 12871 हावड़ा–टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस: इन्हीं तिथियों में टाटानगर तक चलेगी
  • 12872 टिटलागढ़–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस: इन्हीं तिथियों में राउरकेला तक ही चलेगी
  • 22862 कंटाबांजी–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस: इन्हीं तिथियों में राउरकेला तक ही संचालित होगी

Read This Too-नई UIDAI गाइडलाइन जारी: इन लोगों पर अब होगी कड़ी कार्रवाई, आधार नियम सख्त-UIDAI New Rules

30 अगस्त से 4 अक्टूबर तक भी होगा असर

जराईकेला और मनोहरपुर के बीच डाउन लाइन पर ट्रैक सुधार कार्य के लिए रेलवे फिर 30 अगस्त से 4 अक्टूबर तक मेगा ब्लॉक लेगा। इसके चलते एक बार फिर कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

इन तिथियों में दोबारा रद्द रहेंगी ये ट्रेनें –

  • 68025/68026 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर सारंडा मेमू: 30 अगस्त, 06, 13, 20, 27 सितंबर और 04 अक्टूबर
  • 68043/68044 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू: इन्हीं तारीखों को

डायवर्ट रूट से चलेंगी उत्कल एक्सप्रेस –

  • 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस: 29 अगस्त, 05, 12, 19, 26 सितंबर और 03 अक्टूबर को इब–झारसुगुड़ा रोड–संबलपुर सिटी–कटक होकर चलेगी
  • 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस: 30 अगस्त और फिर हर सप्ताह गुरुवार को टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा स्टेशनों से होकर रद्द रहेगी

शॉर्ट टर्मिनेशन वाली ट्रेनें (30 अगस्त–04 अक्टूबर)

  • 12872 टिटलागढ़–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस: केवल राउरकेला तक
  • 22862 कांटाबांजी–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस: केवल राउरकेला तक
  • 22861 हावड़ा–कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस: केवल टाटानगर तक
  • 12871 हावड़ा–टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस: केवल टाटानगर तक

Read This Too-हरियाणा में अब घर बैठे मिलेगा नया बिजली कनेक्शन, सरकार ने जारी किए नए निर्देश!

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। सभी अपडेट दक्षिण पूर्व रेलवे की वेबसाइट और संबंधित स्टेशनों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

WhatsApp Button WhatsApp Logo Connect with us on WhatsApp

Leave a comment