ICAI CA Final Result 2025: सीए फाइनल मई परीक्षा का रिजल्ट जल्द, जानें कब और कहां होगा घोषित
नई दिल्ली – CA बनने का सपना देख रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) जल्द ही मई 2025 सेशन के CA फाइनल एग्जाम का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अब बस कुछ ही दिनों का इंतजार करना होगा। पूर्व केंद्रीय परिषद सदस्य धीरज खंडेलवाल के अनुसार, परिणाम 3 या 4 जुलाई 2025 को घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि संस्थान की ओर से अभी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
ऑनलाइन माध्यम से होगा परिणाम जारी
इस बार भी ICAI CA Final Result केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी करेगा। छात्र Official Website icai.nic.in या icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपनी लॉग इन डिटेल यानी रोल नंबर और पिन या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद साइट पर एक एक्टिव लिंक दिया जाएगा, जिस पर क्लिक कर छात्र सीधे परिणाम देख सकेंगे। साथ ही परिणाम डाउनलोड करने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
Read This Too-रेलवे में बड़ा बदलाव: अब 8 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट, तत्काल टिकट के नियम भी बदलेंगे – जानिए 1 जुलाई से क्या-क्या होगा नया
Read This Too-CBSE की नई स्कॉलरशिप स्कीम शुरू, ग्रेजुएशन और PG स्टूडेंट्स को मिलेगा सालाना ₹20,000 – आवेदन शुरू
कब और कैसे हुए थे एग्जाम
CA फाइनल May Session 2025 की परीक्षाएं 2 मई से 14 मई 2025 तक देशभर में आयोजित की गई थीं। इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3, 5 और 7 मई को जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 14 मई को हुई थीं। वहीं फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4 और 6 मई को, और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 8, 10 और 13 मई को आयोजित की गई थीं। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई थी और अब छात्र बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
टॉपर्स लिस्ट और पासिंग क्राइटेरिया
ICAI की परंपरा के अनुसार, रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की All India Rank(AIR) लिस्ट भी जारी की जाएगी। टॉप करने वाले छात्रों के नाम, स्कोर और शहर की जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होगी। सभी ग्रुप्स को मिलाकर औसतन 50% अंक होना जरूरी है।
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले icai.nic.in वेबसाइट खोलें। इसके होमपेज पर दिए गए Reaults Link पर क्लिक करें। फिर Roll Number और Registration Number या पिन दर्ज करें। ‘Submit’ पर क्लिक करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा। छात्र चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं, जो आगे के एडमिशन या जॉब इंटरव्यू में काम आ सकता है।
Read This Too-CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम डेटशीट 2025-जानिए कब होंगी परीक्षाएं CBSE Supplementary Exam 2025
Read This Too-जुलाई में लगातार तीन दिन बैंक रहेंगे बंद-RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट Bank Holidays July 2025
छात्रों को दी गई यह सलाह
ICAI ने छात्रों को सलाह दी है कि वे Official Website पर नियमित रूप से विजिट करते रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। रिजल्ट से संबंधित सभी अपडेट केवल ऑफिशियल पोर्टल पर ही उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीं जिन छात्रों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्हें ICAI की ओर से फेलिसिटेशन का निमंत्रण भी भेजा जाएगा।
सीए फाइनल परीक्षा पास करना लाखों छात्रों के करियर का सबसे बड़ा पड़ाव होता है। मई 2025 सेशन का रिजल्ट अब बस कुछ ही दिनों में सामने आ सकता है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने लॉग इन डिटेल्स पहले से तैयार रखें और रिजल्ट डेट के दिन साइट पर समय पर विजिट करें। यह परिणाम न केवल छात्रों के करियर की दिशा तय करेगा, बल्कि उनका भविष्य भी संवार सकता है।