हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड जारी, 30 और 31 जुलाई को होगी परीक्षा HTET Admit Card 2025

HTET एडमिट कार्ड 2025 BSEH की वेबसाइट पर जारी

हरियाणा – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET 2025) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया गया है, किसी भी अभ्यर्थी को डाक या अन्य साधनों से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

HTET 2025 परीक्षा तिथि और शिफ्ट डिटेल्स

इस साल HTET परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2025 को राज्यभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। 30 जुलाई को PGT (लेवल 3) की परीक्षा होगी जो कि एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक तय किया गया है। इसके बाद 31 जुलाई को TGT (लेवल 2) और PRT (लेवल 1) की परीक्षाएं दो अलग-अलग शिफ्टों में होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी जिसमें TGT परीक्षा होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट में PRT परीक्षा होगी जो दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।

Read This Too-ITR Refund: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत,अब नहीं भरना होगा रिटर्न-एक फॉर्म से मिलेगा TDS का पैसा वापस! ITR Refund New Rule

HTET एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले bseh.org.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां होम पेज पर दिए गए HTET Admit Card लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन डिटेल्स रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करना होगा
  • डिटेल्स भरते ही Admit Card स्क्रीन पर खुल जाएगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट लेना होगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दर्ज सभी जानकारियों को अच्छी तरह से जांच लें। अगर किसी प्रकार की गलती या समस्या एडमिट कार्ड में दिखाई देती है तो तुरंत बोर्ड से संपर्क करें। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है, बिना इनके प्रवेश नहीं मिलेगा।

Read This Too-RPSC और RSMSSB भर्ती 2025: राजस्थान में 24,434 पदों पर आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

HTET स्कोरकार्ड रहेगा 7 साल तक वैध

HTET परीक्षा के स्कोरकार्ड की वैधता भी इस बार 7 साल तक रखी गई है।अगर कोई उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होता है, तो उसका स्कोरकार्ड आगामी 7 वर्षों तक मान्य रहेगा। बोर्ड की ओर से जारी कटऑफ के अनुसार सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। वहीं अनुसूचित जाति (SC) और शारीरिक रूप से दिव्यांग (PH) वर्ग के लिए यह कटऑफ 55 फीसदी निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार हरियाणा राज्य के निवासी नहीं हैं, उन्हें भी परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

अधिक जानकारी या दिशा-निर्देशों के लिए उम्मीदवार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर सकते हैं। HTET Admit Card 2025 से जुड़ी डायरेक्ट लिंक भी बोर्ड की साइट पर सक्रिय कर दी गई है।

WhatsApp Button WhatsApp Logo Connect with us on WhatsApp

Leave a comment