1.44 लाख लोगों को झटका! Haryana में Happy Card अब नहीं बनेंगे!
चंडीगढ़ – हरियाणा में चल रही हैप्पी कार्ड योजना पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। राज्य के परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस योजना की गहराई से जांच शुरू करवा दी है। अब तक 1.44 लाख लाभार्थियों के कार्ड डिपो में पड़े हुए हैं लेकिन इन्हें लेने कोई नहीं पहुंच रहा है। इसी वजह से सरकार ने नए हैप्पी कार्ड बनाने की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है।
यह योजना अंत्योदय परिवारों के लिए शुरू की गई थी ताकि वे हरियाणा रोडवेज की बसों में 1000 किलोमीटर तक फ्री सफर कर सकें। लेकिन अब योजना पर जांच बैठा दी गई है और साफ कर दिया गया है कि फिलहाल नए कार्ड जारी नहीं होंगे। हालांकि जांच के पीछे की असल वजह अभी सामने नहीं आई है।
Read This Too-10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका! SSC MTS के फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख SSC MTS Apply Online 2025
राज्य के 37 डिपो और उप-डिपो में पहले ही कार्ड पहुंचा दिए गए थे। लेकिन जिन लाभार्थियों के नाम पर कार्ड बना, वे उसे लेने नहीं आए। इससे सरकार को योजना की प्रगति पर सवाल उठाना पड़ा। अब यह देखना होगा कि जांच के बाद सरकार क्या फैसला लेती है – योजना में बदलाव होगा या इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
परिवहन विभाग की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि आगे की प्रक्रिया क्या होगी। लेकिन मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना जांच के कोई अगला कदम नहीं उठाया जाएगा।
इस जांच से यह भी उम्मीद की जा रही है कि योजना के भीतर की खामियां उजागर होंगी और जरूरतमंदों तक इसका फायदा सही तरीके से पहुंचेगा।
Read This Too-पंजाब में 31 जुलाई को छुट्टी का बड़ा नोटिफिकेशन,सरकारी ऑफिस रहेंगे बंद?