CISCE कक्षा 10वीं और 12वीं के रीचेकिंग रिजल्ट जारी, वेबसाइट से तुरंत करें चेक

CISCE Class 10th and 12th Rechecking Results Announced 

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के लिए रीचेकिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है। वे सभी छात्र जिन्होंने मुख्य परीक्षा परिणाम के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग के लिए आवेदन किया था, अब अपना संशोधित परिणाम CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

रीचेकिंग रिजल्ट की घोषणा 30 अप्रैल 2025 को जारी मुख्य नतीजों के बाद की गई है। छात्र cisce.org और recheckresults.cisce.org पर जाकर लॉगिन कर अपना यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।

रिजल्ट देखने के बाद छात्र चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। बोर्ड ने रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया को बहुत आसान बनाया है ताकि कोई भ्रम न हो।

इसके अलावा, CISCE 28 मई से पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए एक नई विंडो भी खोलने जा रहा है। यह सुविधा 30 मई 2025 तक के लिए उपलब्ध रहेगी। इच्छुक छात्र इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्रों को CISCE पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और ‘Re-evaluation’ सेक्शन में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

Important Information Table

DetailInformation
Exam BoardCISCE (ICSE & ISC)
Result TypeRechecking Result
Official Websitescisce.org, recheckresults.cisce.org
Credentials NeededUID and Index Number
Re-evaluation Start Date28 May 2025
Re-evaluation Last Date30 May 2025
Fee per Subject₹1000
Re-evaluation Applicable ForOnly those who applied earlier
Can Request be Modified?No, once submitted it’s final
Where to ApplyCISCE Portal under ‘Re-evaluation’

इस प्रक्रिया के लिए प्रत्येक विषय पर ₹1000 का शुल्क देना अनिवार्य है, जिसे आवेदन के समय ऑनलाइन भुगतान करना होगा। केवल वही छात्र इस प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने पहले से रीचेकिंग के लिए आवेदन किया हुआ है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि एक बार Re-evaluation के लिए आवेदन हो जाने के बाद उसमें कोई बदलाव या रद्द संभव नहीं होगा। और जो भी रिजल्ट संशोधित होकर जारी होगा, वही Final और Binding होगा।

नोट: छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी confusion से बचने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही अपडेट चेक करें और समयसीमा का ध्यान रखें।

WhatsApp Button WhatsApp Logo Connect with us on WhatsApp

Leave a comment