PNB खाताधारकों के लिए अलर्ट! 8 अगस्त से पहले KYC न कराने पर खाता हो सकता है फ्रीज
नई दिल्ली – पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने खाताधारकों को बड़ी चेतावनी दी है। बैंक ने साफ कहा है कि जिन ग्राहकों की KYC (Know Your Customer) डिटेल्स 30 जून 2025 तक अपडेट नहीं हुई हैं, उन्हें 8 अगस्त 2025 तक हर हाल में KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। तय समय सीमा के बाद जिन खातों की जानकारी अधूरी रहेगी, उनके खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे और किसी भी तरह का लेनदेन रोक दिया जाएगा।
बैंक ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि यह निर्देश केवल उन्हीं खाताधारकों पर लागू होगा जिनकी पिछली KYC वैधता खत्म हो चुकी है और अपडेट अब तक नहीं हुआ है। RBI के नियमों के तहत यह प्रक्रिया नियमित समय पर पूरी करना अनिवार्य होता है।
Read This Too-भारत को मिले Apache Attack Helicopter,भारत की ताकत हुई दोगुनी! जानिए Apache हेलीकॉप्टर की ताकत
PNB ने ग्राहकों को यह सुविधा दी है कि वे अपनी KYC जानकारी अपडेट करने के लिए बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर फॉर्म भर सकते हैं, या फिर डिजिटल तरीकों जैसे PNB ONE App, इंटरनेट बैंकिंग, रजिस्टर्ड ईमेल या डाक के ज़रिए भी डॉक्यूमेंट्स भेज सकते हैं। KYC के तहत ग्राहकों को पहचान पत्र (Aadhaar, Voter ID), एड्रेस प्रूफ, हालिया पासपोर्ट साइज फोटो, PAN कार्ड या फॉर्म 60, आय प्रमाण पत्र और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी देना जरूरी होता है।
PNB की “पीरियॉडिक केवाईसी अपडेशन” पॉलिसी के अनुसार सभी ग्राहकों को उनके रिस्क लेवल के हिसाब से तय समय सीमा में केवाईसी कराना होता है। उच्च जोखिम वाले खातों को हर दो साल, मध्यम जोखिम वाले खातों को हर आठ साल और कम जोखिम वाले खातों को हर दस साल में केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य है। इसका मकसद बैंकिंग को ज्यादा सुरक्षित बनाना और ग्राहक जानकारी को समय पर दुरुस्त रखना है।
Read This Too-PM Fasal Bima Yojana:31 जुलाई के बाद नहीं मिलेगा मुआवजा, किसानों के लिए आखिरी मौका! PM Fasal Bima Yojana Last Date
बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार न करें और जल्द से जल्द KYC प्रक्रिया पूरी करें ताकि भविष्य में किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। PNB ने यह भी कहा है कि ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा ही उनकी प्राथमिकता है और समय पर KYC अपडेशन सभी के लिए फायदेमंद रहेगा।