सरकार का बड़ा फैसला, EPFO की EDLI योजना में बदले दो अहम नियम
नई दिल्ली – श्रम और रोजगार मंत्रालय ने EPFO की कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (EDLI) में बड़ा बदलाव किया है। अब कम सैलरी वाले कर्मचारियों को भी 50,000 रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के बाद यह नियम लागू हो गया है।
कम PF बैलेंस वालों को भी मिलेगा बीमा लाभ
अब किसी कर्मचारी के पीएफ खाते में ₹50,000 से कम बैलेंस होने पर भी, उसके निधन की स्थिति में परिवार को कम से कम ₹50,000 का बीमा लाभ मिलेगा। पहले यह सुविधा सिर्फ उन्हीं को मिलती थी जिनका पीएफ बैलेंस एक तय सीमा से अधिक होता था।
Read This Too-शनिवार को 24K सोना हुआ सस्ता,चेक करें अपने शहर का रेट
60 दिन तक की नौकरी का गैप अब ब्रेक नहीं माना जाएगा
EPFO ने सर्विस कैलकुलेशन में भी बड़ा बदलाव किया है। अगर किसी कर्मचारी ने दो नौकरियों के बीच 60 दिनों से कम का ब्रेक लिया है, तो उसे अब सर्विस ब्रेक नहीं माना जाएगा। इससे कर्मचारी की नौकरी को कंटिन्युअस सर्विस माना जाएगा और बीमा लाभ की पात्रता बनी रहेगी।
नौकरी के दौरान मृत्यु पर भी परिवार को बीमा राशि
अगर कोई कर्मचारी EPF योजना का सदस्य है और नौकरी में रहते हुए उसके निधन की स्थिति आती है, तो अंतिम पीएफ योगदान से 6 महीने के भीतर मृत्यु होने पर परिवार को EDLI योजना के तहत बीमा राशि मिलेगी। शर्त सिर्फ इतनी है कि कर्मचारी उस समय कंपनी की रोल पर मौजूद हो।
बिना किसी प्रीमियम के मिलेगा बीमा कवर
EDLI योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कर्मचारी को अलग से बीमा प्रीमियम नहीं देना होता। सरकार यह योजना इसलिए चला रही है ताकि कम सैलरी वाले कर्मचारी और उनके परिवार अचानक किसी अनहोनी में आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकें।
Read This Too-NTA: ICAR AIEEA & AICE-JRF/SRF 2025: प्रोविजनल आंसर की और चैलेंज विंडो जारी,20 जुलाई तक करें चैलेंज
नॉमिनी नहीं होने पर भी परिवार को मिलेगा पैसा
अगर कर्मचारी ने अपने पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम नहीं जोड़ा है और उसकी मृत्यु हो जाती है, तो पीएफ की रकम कानूनी उत्तराधिकारी को दी जाएगी। इसके लिए आधार कार्ड और जरूरी दस्तावेज देकर पहचान और अधिकार साबित करना होगा।
लाखों कर्मचारियों को मिलेगा सीधा फायदा
EPFO के इन दोनों नए नियमों से देशभर में असंगठित क्षेत्र या कम सैलरी में काम कर रहे लाखों कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। सरकार की यह पहल कर्मचारियों की सुरक्षा और उनके परिवार के भविष्य को लेकर एक मजबूत कदम माना जा रहा है।