एचएसएससी सीईटी एडमिट कार्ड 2025 जारी, जानिए डाउनलोड लिंक और एग्जाम डेट- HSSC CET Admit Card 2025

हरियाणा CET एडमिट कार्ड 2025 हुआ जारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा पूरे हरियाणा राज्य में 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। आयोग ने साफ किया है कि किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाक या व्यक्तिगत रूप से नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को इसे केवल ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड करना होगा।

26 और 27 जुलाई को दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

HSSC CET ग्रुप सी परीक्षा दो दिन और दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:15 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में OMR शीट के माध्यम से ली जाएगी। इसमें बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।

Read This Too-सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेंगे ₹20,000, जानिए क्या है सरकार की ‘NEEEV योजना’

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

HSSC CET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए hssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ‘Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

CET स्कोरकार्ड अब 3 साल तक रहेगा मान्य

HSSC ने जानकारी दी है कि CET स्कोरकार्ड अब तीन वर्षों तक वैध रहेगा। इसका सीधा फायदा यह होगा कि उम्मीदवार इसी स्कोरकार्ड के आधार पर हरियाणा पुलिस, होमगार्ड और अन्य विभागीय भर्तियों में भाग ले सकेंगे। इससे उन्हें बार-बार परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी।

Read This Too-सोना फिर हुआ सस्ता, जानिए आज 24 Carat का ताज़ा रेट Gold Rate Today

परीक्षा पैटर्न और समयसीमा

यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट यानी कुल 105 मिनट तय की गई है। प्रश्न पत्र पूरी तरह MCQ आधारित होगा, और OMR शीट पर हल किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को सलाह

आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से पहले वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें। परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ वैध पहचान पत्र जरूर ले जाएं। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा करवाई जा सके।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट करें।

WhatsApp Button WhatsApp Logo Connect with us on WhatsApp

Leave a comment