Indian Army Agniveer 2025 Answer Key: आर्मी अग्निवीर भर्ती आंसर की जल्द होगी जारी, रिजल्ट पर भी बड़ा अपडेट

Agniveer Answer Key 2025: जल्द जारी होने वाली है इंडियन आर्मी की आंसर की, लाखों अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज!

नई दिल्ली – भारतीय सेना द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। सेना की ओर से इस परीक्षा की Provisional Answer Key जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने जवाबों का मिलान कर सकेंगे और अपने संभावित परिणाम का अंदाजा भी लगा सकेंगे।

इंडियन आर्मी ने इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न पदों के लिए किया था। इस परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया गया था, ताकि अलग-अलग राज्यों के अभ्यर्थी इसमें आसानी से भाग ले सकें।

Read This Too-सोमवार की छुट्टी हुई घोषित! छात्रों और अभिभावकों के लिए जरूरी अलर्ट

Provisional Answer Key कैसे करें डाउनलोड?

Provisional Answer Key जारी होते ही उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा। प्रक्रिया बेहद सरल है:

  • सबसे पहले joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “Answer Key” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है।

रिजल्ट की क्या है अपडेट?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम अगले महीने के अंत तक जारी किया जा सकता है। परिणाम PDF मेरिट लिस्ट के रूप में आएगा, जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज होंगे। हालांकि, रिजल्ट की सटीक तिथि को लेकर अभी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Read This Too-BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार में आयुर्वेदिक कॉलेजों में 88 पदों पर निकली वैकेंसी,15 जुलाई से आवेदन शुरू

कब-कब हुई थी परीक्षा?

पदानुसार परीक्षा की तारीखें इस प्रकार थीं:

  • Agniveer General Duty – 30 जून से 3 जुलाई 2025
  • Tradesman (10वीं पास) – 3 और 4 जुलाई 2025
  • Technician – 4 जुलाई 2025
  • Tradesman (8वीं पास) – 7 जुलाई 2025
  • General Duty (महिला मिलिट्री पुलिस) – 7 जुलाई 2025
  • Soldier Technical (NA) – 8 जुलाई 2025
  • Havildar Education (IT/Cyber, Ops, Linguist) – 8 जुलाई 2025
  • Sipahi Pharma – 9 जुलाई 2025
  • JCO RT (धार्मिक शिक्षक श्रेणियां) – 9 जुलाई 2025
  • JCO Catering – 9 जुलाई 2025
  • Havildar Svy Auto Carto – 9 जुलाई 2025
  • Clerk/SKT & Typing Test – 10 जुलाई 2025

क्या होगा Provisional Answer Key का फायदा?

Answer Key जारी होने से अभ्यर्थियों को यह जानने में मदद मिलेगी कि वे कितने प्रश्न सही कर पाए हैं। साथ ही, इससे वे अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगाकर चयन की उम्मीद भी बना सकेंगे।

अभ्यर्थियों के लिए सलाह

  • अपनी लॉगिन डिटेल्स तैयार रखें ताकि Answer Key जारी होते ही आप बिना देरी के डाउनलोड कर सकें।
  • रिजल्ट अपडेट के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें।
  • किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असहमति पर उम्मीदवार उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे।

इंडियन आर्मी की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया युवाओं को देश सेवा का शानदार अवसर देती है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अब Answer Key और परिणाम से जुड़ी किसी भी सूचना पर पूरी नजर बनाए रखें।

WhatsApp Button WhatsApp Logo Connect with us on WhatsApp

Leave a comment