मोबाइल यूजर्स को फिर झटका! महंगे होंगे रिचार्ज प्लान, 10 से 12 फीसदी बढ़ सकते हैं टैरिफ
नई दिल्ली – देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां इस साल के अंत तक मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतें फिर से बढ़ाने की तैयारी में हैं। इस बार टैरिफ में 10 से 12 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आम यूजर की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
कंपनियों का मानना है कि मई 2025 में मोबाइल यूजर्स की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह साफ हो गया है कि ग्राहक अब महंगे प्लान्स भी लेने को तैयार हैं। ऐसे में कंपनियां नए रेवेन्यू टारगेट को ध्यान में रखते हुए टैरिफ में इजाफा कर सकती हैं।
74 लाख नए एक्टिव मोबाइल यूजर्स जुड़े
टेलीकॉम सेक्टर में यह निर्णय अचानक नहीं लिया गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 में देश में करीब 74 लाख नए एक्टिव मोबाइल यूजर्स जुड़े हैं, जिससे कुल एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़कर 108 करोड़ हो गई है। इस बढ़त में सबसे बड़ा योगदान रिलायंस जियो का रहा, जिसने अकेले 55 लाख नए यूजर्स जोड़े। वहीं, एयरटेल ने भी 13 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।
Read This Too-CSIR UGC NET June 2025: NTA ने बदला एग्जाम शेड्यूल, अब सिर्फ 28 जुलाई को होगी परीक्षा
इस आंकड़े से यह साफ हो गया है कि इन दोनों कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी और मजबूत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार अब नए ग्राहक जोड़ने की रफ्तार 5G सेवाओं की गुणवत्ता पर निर्भर करेगी। अनुमान है कि वर्ष 2027 तक टेलीकॉम सेक्टर की कमाई डबल डिजिट ग्रोथ में पहुंच सकती है।
डेटा यूजर्स को देना होगा ज्यादा पैसा
टेलीकॉम कंपनियों की इस बार की टैरिफ वृद्धि केवल बेसिक प्लान्स तक सीमित नहीं रहेगी। पिछली बार जुलाई 2024 में जब रिचार्ज महंगे हुए थे, तब 11 से 23 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन अब कंपनियां मिड और हाई रेंज वाले यूजर्स को टारगेट कर रही हैं। इसका मकसद है ज्यादा राजस्व कमाना, वो भी बिना बड़ी संख्या में ग्राहक गंवाए।
कंपनियां अब ‘वन-साइज-फिट्स-ऑल’ की जगह कस्टमाइज्ड प्लान मॉडल की ओर बढ़ रही हैं। यानी अब इंटरनेट स्पीड, टाइम स्लॉट और डेटा यूसेज के आधार पर अलग-अलग टैरिफ पेश किए जा सकते हैं।
स्पीड और समय के आधार पर बदलेगा रिचार्ज रेट
एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले महीनों में कंपनियां डेटा इस्तेमाल करने के समय के आधार पर भी कीमत तय कर सकती हैं। मसलन, रात में डेटा इस्तेमाल करने वालों को कम कीमत में प्लान मिल सकता है, जबकि दिन में हाई स्पीड डेटा चाहने वालों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।
Read This Too-आज से 3 दिन बसें रहेंगी बंद, हड़ताल से यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें Punjab Bus strike
इस तरह से ग्राहकों को अपनी जरूरत और इस्तेमाल के अनुसार प्लान चुनने की आजादी मिलेगी, लेकिन कुल मिलाकर डेटा यूज के लिए उन्हें पहले से ज्यादा भुगतान करना होगा।
देश में बढ़ते इंटरनेट यूसेज और 5G के विस्तार को देखते हुए यह बदलाव अब टालना मुश्किल है। ऐसे में आम यूजर को स्मार्ट तरीके से रिचार्ज प्लान का चुनाव करना होगा ताकि खर्च को काबू में रखा जा सके।