अब बर्ल्टन पार्क में नहीं लगेगा पटाखा बाजार , अब इस नई जगह लगेगी पटाखा मार्केट
जालंधर – इस साल दीपावली पर जालंधर का बर्ल्टन पार्क पटाखों की रोशनी से नहीं चमकेगा। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस बार पटाखा मार्केट बर्ल्टन पार्क में नहीं लगेगी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है – वहां चल रहा स्पोर्ट्स हब का निर्माण कार्य, जो तेज़ी से प्रगति पर है।
बर्ल्टन पार्क में चल रही खुदाई और निर्माण गतिविधियों के कारण प्रशासन ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे कि पटाखा बाजार के लिए वैकल्पिक स्थान की तलाश की जाए। इसके बाद पटाखा व्यापारियों ने भी सक्रियता दिखाई और नगर निगम से इस मुद्दे पर बातचीत की। कारोबारियों ने मेयर वनीत धीर से मुलाकात की और नए स्थान की मांग रखी।
Read This Too-UGC NET Answer Key 2025 जारी: 8 जुलाई तक दर्ज करें Objection, जानें पूरा प्रोसेस और रिजल्ट अपडेट
नगर निगम ने व्यापारियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए तुरंत वैकल्पिक जगह तलाशनी शुरू की। इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाते हुए सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ने जानकारी दी कि चौहका कलां में निगम की जमीन पर इस साल पटाखा मार्केट लगाने का निर्णय ले लिया गया है।
बलबीर सिंह ने बताया कि यह जगह सभी जरूरी सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है और प्रशासन की ओर से जल्द ही संबंधित विभागों से औपचारिक मंजूरी ली जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि पटाखा बाजार लगाने की सारी प्रक्रिया समय पर पूरी कर ली जाएगी, ताकि व्यापारियों और खरीदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Read This Too-नई UIDAI गाइडलाइन जारी: इन लोगों पर अब होगी कड़ी कार्रवाई, आधार नियम सख्त-UIDAI New Rules
नए स्थान की घोषणा होते ही पटाखा व्यापारियों के चेहरे पर राहत नजर आई। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस बार पूरी व्यवस्था समय रहते करेगा और बिजली, पानी, फायर सेफ्टी और ट्रैफिक कंट्रोल जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध होंगी।
जालंधर में पटाखा बाजार हर साल दीपावली से कुछ दिन पहले सजता है और हजारों लोग यहां खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में बर्ल्टन पार्क की जगह नए स्थान पर बाजार का संचालन एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। लेकिन नगर निगम और प्रशासन की तत्परता से यह साफ है कि इस बार बाजार तो जरूर लगेगा, बस जगह बदली है।
अब सभी की निगाहें चौहका कलां पर टिकी हैं, जहां दीवाली की चकाचौंध जल्द ही अपने रंग बिखेरेगी।