CUET UG 2025 Result: 13 लाख छात्रों का इंतजार खत्म-जानिए विषयवार ट्रेंड और टॉपर्स की परफॉर्मेंस
नई दिल्ली – पूरे देश के 13 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए राहत की खबर है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) का रिजल्ट आज 4 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट के साथ स्कोरकार्ड भी अपलोड कर दिए हैं। इस साल CUET UG परीक्षा में रिकॉर्ड 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिससे यह देश की सबसे बड़ी अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस परीक्षाओं में से एक बन गई है।
इंग्लिश और फिजिक्स सबसे ज्यादा पसंद किए गए विषय
CUET UG 2025 में इंग्लिश विषय छात्रों की पहली पसंद बना रहा। करीब 10 लाख छात्रों ने इंग्लिश के लिए रजिस्ट्रेशन किया और लगभग 8.2 लाख ने परीक्षा दी। इसके बाद फिजिक्स और बायोलॉजी जैसे साइंस सब्जेक्ट्स में भी अच्छी भागीदारी देखने को मिली। फिजिक्स में 7.02 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया और 5.6 लाख से ज्यादा ने एग्जाम अटेंड किया।
Read This Too-HSSC Group C भर्ती रद्द: 8,653 सरकारी पदों की भर्ती रद्द, जारी हुआ नोटिफिकेशन HSSC Group C Bharti Cancel
Read This Too-हरियाणा के सरकारी स्कूलों में फ्री कोचिंग का बड़ा ऐलान, अब मेधावी छात्र बन सकेंगे NDA-IIT अफसर!
वहीं दूसरी ओर, रीजनल लैंग्वेज जैसे कोंकणी और सिंधी में बेहद कम रजिस्ट्रेशन हुआ। कोंकणी में सिर्फ 4 और सिंधी में केवल 2 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। इससे साफ है कि इन भाषाओं में रुचि बहुत कम है और ये सब्जेक्ट कम लोकप्रिय हैं।
परीक्षा के आंकड़े और मार्किंग स्कीम
इस साल CUET UG के तहत कुल 57.7 लाख विषयों के लिए रजिस्ट्रेशन हुए, जबकि 46.2 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा 13 मई से 3 जून तक आयोजित हुई थी, और कुछ छात्रों के लिए रिटेक एग्जाम 2 और 4 जून को हुआ। फाइनल आंसर की 1 जुलाई को जारी की गई थी।
NTA ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन प्रश्नों को हटाया गया है, उन पर सभी उम्मीदवारों को +5 मार्क्स दिए जाएंगे, चाहे उन्होंने आंसर किया हो या नहीं।
मार्किंग स्कीम:
- सही उत्तर पर: +5 अंक
- गलत उत्तर पर: -1 अंक
- कोई उत्तर नहीं देने पर: कोई कटौती नहीं
- मल्टीपल करेक्ट ऑप्शन में से अगर एक सही ऑप्शन चुना गया है, तो पूरे अंक मिलेंगे
Read This Too-बड़ी खबर: हरियाणा सरकार दे रही विदेश में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जर्मनी-रूस में मिलेगा मोटा वेतन!
Read This Too-सोने में आज भारी गिरावट दर्ज! जानिए चंडीगढ़ समेत बड़े शहरों के ताज़ा रेट
आगे क्या होगा?
CUET UG 2025 के रिजल्ट घोषित होते ही अब विभिन्न विश्वविद्यालयों में एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) समेत कई सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी अब काउंसलिंग और दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेंगी।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द CUET NTA की cuet.nta.nic.in वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसकी काउंसलिंग डेट्स और कट-ऑफ का इंतजार करें।