दिल्ली मेट्रो की टिकटिंग में आई नई सुविधा, अब न लाइन, न कार्ड की जरूरत
नई दिल्ली – दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब टिकट खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अब आपको न तो लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ेगा और न ही सिर्फ स्मार्ट कार्ड पर निर्भर रहना होगा। Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) ने Open Network for Digital Commerce (ONDC) के साथ मिलकर रैपिडो ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की नई सुविधा शुरू कर दी है।
कैसे करें मेट्रो टिकट की बुकिंग रैपिडो ऐप से?
Rapido App से अब यात्री सीधे अपने मोबाइल से दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐप में पिक-अप और ड्रॉप सुविधा भी जुड़ी हुई है, जिससे यात्री एक ही प्लेटफॉर्म से घर से मेट्रो स्टेशन तक और वापस की यात्रा पूरी कर सकते हैं।
कितना है किराया और क्या मिल रही है कोई छूट?
- यात्रियों को Rapido की सवारी के लिए ₹25 का तय शुल्क देना होगा।
- पहली बार टिकट बुक करने वाले यात्रियों को पहली राइड बिलकुल मुफ्त दी जाएगी।
Read This Too-2 जुलाई को गिरा सोने का भाव, जानें आज 22 और 24 कैरेट के दाम शहरों के अनुसार
Read This Too-हरियाणा में सरसों तेल अब हुआ महंगा,अब राशन डिपो से नहीं मिलेगा सस्ता तेल! जानिए कितनी बढ़ी कीमत Mustard Oil Price Increased
कहां-कहां शुरू हुई है यह सुविधा?
Rapido के सह-संस्थापक अरविंद संका ने बताया कि यह सेवा फिलहाल दिल्ली के 30 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर शुरू की गई है। आने वाले समय में इसका विस्तार और स्टेशनों तक किया जाएगा।उनका कहना है कि सिर्फ टिकट बुक कराना ही नहीं, बल्कि मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने और वहां से बाहर निकलने की प्रक्रिया को भी आसान बनाना इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य है।
महिलाओं और सुरक्षित सफर के लिए क्यों खास है यह ऐप?
Rapido का दावा है कि उसके 40% से अधिक राइडर्स महिलाएं हैं। इसका मतलब है कि यह ऐप महिला यात्रियों के लिए भी एक सुरक्षित विकल्प बनता जा रहा है।कंपनी का दावा है कि हर दिन 8 लाख से ज्यादा यात्री रैपिडो की सेवाएं लेते हैं। ऐसे में मेट्रो टिकट और राइड को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर यात्रियों को डिजिटल और सुविधाजनक अनुभव दिया जा रहा है।
कहां होंगे पिक-अप और ड्रॉप प्वाइंट?
Rapido अब दिल्ली मेट्रो के प्रमुख स्टेशनों पर फिक्स पिक-अप और ड्रॉप प्वाइंट बनाएगी। इससे यात्रियों को कोई कन्फ्यूजन नहीं रहेगा और वो सीधे तय जगह से ही सवारी ले सकेंगे या उतर सकेंगे।यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए मददगार होगी जिन्हें मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में दिक्कत होती है, जैसे बुजुर्ग, महिलाएं या व्यस्त प्रोफेशनल्स।
Read This Too-IIT को पीछे छोड़ LPU के छात्र को ₹2.5 करोड़ का धमाकेदार प्लेसमेंट ऑफर!
Read This Too-सरकारी और प्राइवेट स्कूल 6-7 जुलाई को रहेंगे बंद, छुट्टी का सरकारी एलान
DMRC और ONDC का क्या है उद्देश्य?
DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने इस पहल को यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रगतिशील कदम बताया। उन्होंने कहा कि ONDC और रैपिडो का यह सहयोग दिल्ली में स्मार्ट ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देगा और यातायात के अलग-अलग साधनों में बेहतर समन्वय लाएगा। है।
क्या पहले भी किसी कंपनी ने दी थी ये सुविधा?
जी हां, इससे पहले Uber ने भी ONDC नेटवर्क के जरिए दिल्ली मेट्रो के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की थी। अब यह सुविधा तीन और शहरों में भी 2025 के अंत तक शुरू होने वाली है।इसके अलावा उबर अब जल्द ही ONDC नेटवर्क पर B2B लॉजिस्टिक्स सेवाएं भी लॉन्च करने वाला है, जिससे छोटे-बड़े कारोबारियों को ऑन-डिमांड डिलीवरी की सुविधा मिलेगी।
डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम
यह पहल डिजिटल इंडिया अभियान का हिस्सा है। अब दिल्ली मेट्रो के यात्री घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते हैं, रैपिडो से पिक-अप और ड्रॉप ले सकते हैं, और ट्रैफिक, लाइन या देरी की चिंता किए बिना सफर कर सकते हैं।इस सेवा से न सिर्फ समय बचेगा बल्कि दिल्ली का ट्रांसपोर्ट सिस्टम और अधिक स्मार्ट और डिजिटल बनेगा।