अब 8 घंटे पहले बनेगा चार्ट, यात्रा से पहले मिलेगी कन्फर्मेशन की जानकारी
भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए Reservation Chart तैयार करने का समय चार घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे कर दिया है। अब जो ट्रेनें दोपहर 2 बजे से पहले रवाना होंगी, उनके लिए Reservation Chart एक दिन पहले ही यानी रात 9 बजे तक जारी कर दिया जाएगा। इससे उन यात्रियों को काफी राहत मिलेगी जिनके टिकट वेटिंग में हैं। उन्हें समय से पहले कन्फर्मेशन की जानकारी मिल सकेगी और जरूरत पड़ने पर वे वैकल्पिक यात्रा की योजना बना सकेंगे।
यह नई व्यवस्था 1 जुलाई 2025 से लागू की जा रही है, जिससे यात्रियों को अंतिम समय की परेशानी से बचाया जा सके।
तत्काल टिकट के लिए वेरिफिकेशन अनिवार्य, फर्जी बुकिंग पर लगेगा ब्रेक
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए भी एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब कोई भी यात्री तभी तत्काल टिकट बुक कर सकेगा, जब उसका IRCTC अकाउंट पूरी तरह से वेरिफाइड होगा। इस वेरिफिकेशन के लिए आधार या अन्य सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से OTP-Based Verification की जाएगी, जो जुलाई के अंत तक शुरू हो जाएगी।
इस कदम से एजेंटों द्वारा किए जाने वाले फर्जी बुकिंग और दलालों की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगेगी। रेलवे का मानना है कि इससे वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी और टिकट बुकिंग सिस्टम ज्यादा भरोसेमंद और सुरक्षित बनेगा।
Read This Too-रेलवे में निकली 6238 पदों पर बंपर भर्ती, RRB ने जारी किया नोटिफिकेशन– जानें कैसे करें आवेदन
दिसंबर 2025 से आएगा नया PRS सिस्टम, टिकटिंग होगी 10 गुना तेज
रेलवे की तकनीकी इकाई CRIS दिसंबर 2025 तक एक नया Passenger Reservation System (PRS) लॉन्च करने जा रही है। इस अपग्रेड के बाद रेलवे की टिकट बुकिंग क्षमता मौजूदा सिस्टम से करीब दस गुना ज्यादा हो जाएगी। अभी जहां प्रति मिनट लगभग 32,000 टिकट बुक होते हैं, वहीं नई प्रणाली में यह संख्या बढ़कर 1.5 लाख प्रति मिनट तक पहुंच जाएगी।
यह अपग्रेड यात्रियों को त्योहारों या पीक सीजन में टिकट बुकिंग में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाएगा। नई प्रणाली न सिर्फ तेज और यूज़र फ्रेंडली होगी, बल्कि इसमें अपनी पसंद की सीट चुनने, अलग-अलग भाषाओं में फॉर्म भरने और किराया कैलेंडर देखने जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी। साथ ही, यह सिस्टम दिव्यांगजनों, छात्रों और मरीजों के लिए भी खास फीचर्स के साथ आएगा।
Read This Too-रेलवे ALP भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख घोषित – 15 जुलाई से शुरू होंगे CBT, 11 जुलाई से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड