PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी: अब UPI से निकाल सकेंगे EPFO का पैसा-जानें कैसे मिलेगा पैसा

EPFO UPI Withdrawal: अब PF निकासी होगी मिनटों में, जानें नई सुविधा से कैसे मिलेगा पैसा

नई दिल्ली – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब अपने सदस्यों को Unified Payments Interface (UPI) और ATM Debit Card के माध्यम से प्रोविडेंट फंड (PF) की राशि निकालने की सुविधा देने जा रहा है। यह सुविधा EPFO 3.0 नाम की नई प्रणाली के अंतर्गत शुरू की जा रही है। इसके लिए EPF खाताधारकों को केवल अपने बैंक खाते को Universal Account Number (UAN) और UPI वॉलेट से लिंक करना होगा।

अब PF निकासी आसान और तेज

सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य PF निकासी प्रक्रिया को सरल और तेज बनाना है। EPFO की ओर से अब तक 1 लाख रुपये तक की निकासी पर ऑटो-सेटलमेंट की सुविधा दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर दिया गया है। यह सुविधा बीमारी, शिक्षा, विवाह या घर खरीदने जैसे विशेष जरूरतों के लिए उपलब्ध होगी। नई प्रणाली के तहत अब यह राशि तीन कार्य दिवसों में ही स्वीकृत हो जाएगी, जबकि पहले इसी प्रक्रिया में हफ्तों लग जाते थे।

Read This Too-रेलवे ने अचानक बढ़ाया किराया, 1 जुलाई से टिकट होंगे महंगे-जानिए नए नियम का असर
Read This Too-हरियाणा में लागू हुआ नया नियम, सार्वजनिक वाहनों को लेकर सरकार ने लिया कड़ा फैसला!

UPI और ATM से कैसे निकलेगा पैसा?

EPFO 3.0 के तहत UPI और ATM आधारित निकासी प्रणाली जून 2025 से रोलआउट की जा रही है। इस व्यवस्था में:

  • EPF खाता UAN नंबर से बैंक अकाउंट और UPI वॉलेट से जोड़ा जाएगा।
  • UPI ऐप में PF बैलेंस की जानकारी भी उपलब्ध होगी।
  • एक लाख रुपये तक की राशि UPI से कुछ मिनटों में निकाली जा सकेगी।
  • ATM डेबिट कार्ड भी जारी किया जाएगा, जिससे यूजर किसी भी ATM से PF की राशि निकाल सकेंगे।

EPFO में क्या हैं तकनीकी तैयारियां?

इस नई डिजिटल प्रणाली को लागू करने के लिए EPFO और National Payments Corporation of India (NPCI) ने मिलकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम शुरू कर दिया है। कई टेस्टिंग चरणों के बाद अब यह सिस्टम जल्द ही पूरी तरह लागू किया जाएगा। EPFO का लक्ष्य है कि यह व्यवस्था हर कर्मचारी के लिए सुगम और भरोसेमंद हो।

Auto Settlement से बदलेगी तस्वीर

EPFO की नई Auto Settlement नीति के तहत 1 से 5 लाख रुपये तक की निकासी बिना किसी manual हस्तक्षेप के इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वीकृत की जाएगी। इससे खासतौर पर मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति में जरूरतमंद कर्मचारियों को तत्काल वित्तीय सहायता मिल सकेगी।

Read This Too-UGC NET Admit card 2025: जून परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ugcnet.nta.ac.in से करें तुरंत डाउनलोड
Read This Too-सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी:पंजाब सरकार ने बदले पेंशन नियम-नोटिफिकेशन जारी

PF निकासी का समय होगा बेहद कम

पहले PF क्लेम करने के लिए दस्तावेज जमा करने से लेकर राशि ट्रांसफर होने तक कई दिन या हफ्ते लगते थे। अब नई प्रणाली में महज 72 घंटे (या कुछ मामलों में मिनटों/घंटों) में पैसा खाते में आ जाएगा। इससे न केवल प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, बल्कि EPFO पर लोगों का भरोसा भी और मजबूत होगा।

मार्च 2025 में श्रम सचिव सुमिता डावरा ने संकेत दिए थे कि मई–जून के बीच यह सुविधा शुरू हो जाएगी। अब जून के अंत तक इस सुविधा को देशभर में लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सरकार का उद्देश्य है कि EPFO 3.0 से डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा मिले और कर्मचारी बिना किसी परेशानी के अपने हक की राशि तुरंत प्राप्त कर सकें।

EPFO की यह पहल डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। PF निकासी की प्रक्रिया में जो पारंपरिक बाधाएं थीं, उन्हें अब तकनीक के माध्यम से दूर किया जा रहा है। अगर आप EPFO सदस्य हैं, तो जल्द ही UPI और ATM आधारित PF निकासी का लाभ उठाने के लिए अपने बैंक खाते और UPI को UAN से लिंक कर लें।

WhatsApp Button WhatsApp Logo Connect with us on WhatsApp

Leave a comment