अग्निवीर परीक्षा 2025: सेना ने जारी किए एडमिट कार्ड, जानें कितने सवाल होंगे और कैसे बनेगी कटऑफ

Army Agniveer Admit Card 2025 Out: जारी हुए GD पोस्ट के एडमिट कार्ड, जानें परीक्षा का पूरा पैटर्न

नई दिल्ली – भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए जनरल ड्यूटी (GD) पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी।

Agniveer Admit Card 2025: कैसे होगी सेना की अग्निवीर परीक्षा?

इस बार की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में होगी। उम्मीदवारों को कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) का सामना करना होगा। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसके लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी, दोनों भाषाओं में होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार इसे समझ सकें।

हर सही उत्तर पर पूरा अंक मिलेगा, लेकिन हर गलत जवाब पर 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। इसलिए सोच-समझकर जवाब देना होगा।

Read This Too-पुलिस में नौकरी की बड़ी खबर! जानिए कैसे मिलेगी सीधी भर्ती, उम्र में छूट और 20% आरक्षण का फायदा

Agniveer Admit Card 2025:क्या है GD परीक्षा का सिलेबस?

भारतीय सेना की GD परीक्षा में चार प्रमुख विषयों से सवाल पूछे जाएंगे:

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
सामान्य ज्ञान 15 30
सामान्य विज्ञान 15 30
गणित 15 30
तार्किक क्षमता 5 10
कुल 50 100

यह सिलेबस सेना की भर्ती वेबसाइट पर भी जारी किया गया है।

Agniveer Admit Card 2025:कैसे होगा चयन और कटऑफ का खेल?

इस परीक्षा के माध्यम से चुने गए अभ्यर्थियों को चार साल की सेवा के लिए सेना में शामिल किया जाएगा। इस दौरान उन्हें पूरा सैन्य प्रशिक्षण, अनुशासन और देश सेवा का अनुभव मिलेगा। चार साल की सेवा के बाद, सिर्फ 25% अग्निवीरों को ही परमानेंट पोस्टिंग के लिए सेना के रेगुलर कैडर में शामिल किया जाएगा।

यह चयन पूरी तरह प्रदर्शन और जरूरत के आधार पर होगा,अब सिर्फ स्कोर नहीं, पूरे चार साल का व्यवहार और ट्रेनिंग परफॉर्मेंस भी तय करेगा आपका भविष्य।

Read This Too-पंजाब के लोगों के लिए खुशबरी! पंजाब में पासपोर्ट बनवाना हुआ और भी आसान-लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर!

Agniveer Admit Card 2025:परीक्षा वाले दिन समय पर पहुंचे और इन नियमों का पालन करें

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें। उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जरूर लाना होगा, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी। साथ ही, परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

Agniveer Admit Card 2025:बाकी पदों का एडमिट कार्ड कब?

GD पदों के अलावा अग्निवीर भर्ती के अन्य पदों जैसे ट्रेड्समैन, टेक्निकल और क्लर्क के लिए एडमिट कार्ड 18 जून 2025 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करते रहें और किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से चूक न करें।अग्निवीर योजना युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, देश की सेवा करने का, सैन्य अनुभव लेने का और एक नई पहचान बनाने का।

WhatsApp Button WhatsApp Logo Connect with us on WhatsApp

Leave a comment